Welcome to our blog, 100+ Beautiful Mahadev Shayari in Hindi to Inspire Your Faith. Are you looking for powerful and heart-touching Mahadev Shayari? You’ve come to the right place! Here, we provide the best collection of Mahadev Shayari that captures the divine essence of Lord Shiva and resonates with deep devotion. Whether you’re seeking inspiration, solace, or a way to express your reverence for Mahadev, these Shayaris will surely touch your soul and strengthen your faith. Explore our handpicked Shayari to connect with the almighty and feel the spiritual energy flow within you.
Famous Mahadev Shayari in Hindi

अनंत अखंड अमर अविनाशी,
कष्ट हरण हे शम्भू कैलाशि ।
- बुला लो न अपने पास
महादेव ये दुनिया बाप्त मतलबी है। - समय के साथ सब कुछ बदलते देखा है,
बस एक महादेव के सिवा - तेरी माया तू ही जाने,
हम तो बस तेरे दीवाने…!!! - नसीब से लड़कर भी देख लेंगे
अगर हार गए तो महादेव संभाल लेंगे - ना नाम चलता है ना ही रिश्वत चलती है
जब मेरे महादेव को अदालत चलती है - कैसे भुला दूं उसको मैं ए मेरे महाकाल,
तू उन्हें मरने नही देता जो तेरी शरण में आजाएं…!!!

शिव केहते है
सिर्फ दिखावे के लिए अच्छा बनना
शायद बुरा होने से भी बुरा है।
भले ही मूर्ति बन कर बैठा है,
पर मेरे साथ खड़ा है..
जब भी संकट आए मुझ पर,
मुझसे पहले मेरा महाकाल खड़ा है…

माफ करना मेरे महादेव….!
आपके होते हुए भी हम कभी कभी
दूसरों से उम्मीद लगा बैठते हैं।

एक बात कहूँ
यदि महादेव पर विश्वास है ना तो
कभी भी किसी चीज की चिंता मत करना।
हालात के साथ वो बदलते है,
जो कमजोर होते है,
हम तो महाकाल के लाडले है,
हालात ही बदल कर रख देते है। हर हर महादेव
मेरे महाकाल कहते हैं कि
मत सोच तेरा सपना पूरा होगा या नहीं होगा
क्योंकि जिसके कर्म आहे होते हैं
उसकी हो में भी मदद करता हूँ।

चिंता नहीं है काल की,
बस कृपा बनी रहे महाकाल की।
जय श्री महाकाल

जिंदगी जब महाकाल पर फिदा हो जाती है,
सारी मुश्किलें जीवन से जुदा हो जाती है…!!
~जय श्री महाकाल

कर्म अच्छे ही करना
वरना भगत तो रावण भी था,
मारा गया…!!
निराश नहीं करते बस एक बार सचे मन से
भोले शंकर से फ़रियाद करो !!
जय भोले जय भंडारी तेरी है महिमा न्यारी !!
तन की जाने, मन की जाने,
जाने चित की चोरी उस महाकाल से क्या छिपावे
जिसके हाथ है सब की डोरी
जय श्री महाकाल, बम बम भोले

जिनके रोम-रोम में शिव हैं वही
विष पिया करते हैं , जमाना उन्हें क्या जलाएगा,
जो श्रृंगार ही अंगार से किया करते हैं….
जय भोलेनाथ.
हे मेरे #महाकाल आप भी
अजीब से #बैंक के #मालिक है
मेरे जैसे #खोटे_सिक्के को भी
बड़ी #हिफाजत से रखते हैं😘😘 BABA

किसी दिन तो होगी रोशन मेरी भी जिंदगी,
मुझे इंतजार सुबह का नहीं आपकी रहमत का है…!!!
कोई कहे #कैलाशपति,
कोई कहे #भुतनाथ
मैं तो कहूँ #सबकी #सुनो #बाबा #भोलेनाथ
🍃ॐ नमः शिवाय🙏
Mahadev Shayari in Hindi

रुद्राक्ष हो या इंसान
बहुत मुश्किल से मिलते है एकमुखी।
- जितना भी सही किया,
सब गलत लोगो के लिए किया..! - किसी को शिव से सब चाहिए,
किसी को सिर्फ शिव चाहिए.. - “शिव” साथ है तो,
असंभव भी संभव है !! - तिलक धारी सब पे भारी,
जय श्री महाकाल पहचान हमारी। - हम सोने की नहीं,
रुद्राक्ष की माला के दीवाने है - जमाना तो कुछ और ही माने,
मन की पीड़ा सिर्फ महादेव ही जाने… - आखिरी उम्मीद नहीं, पहला भरोसा है शिव
महादेव से मांगी हुई कोई दुआ खाली नहीं जाती,
जरूरत है तो बस सब्र करने की..!!
सुख देना तो बस इतना देना कि मन में “#अहंकार” न आ जाये…??
और दु:ख देना तो बस इतना देना कि “#आस्था” न चली जाये !!
वो दे तो मर्जी उसकी,
न दे तो मलाल नहीं,
महाकाल के फैसले कमाल है,
उन फैसलों पर कोई सवाल नहीं।
Mahadev Shayari in Hindi
कर्म पर विश्वास रखो और ईश्वर पर आस्था,
कितना भी मुश्किल समय हो रूर निकलेगा रास्ता..।
- जिसकी परवाह कोई नहीं करता,
उसकी परवाह महाकाल करते हैं. - मोक्ष क्या है ना किसी को पाने की चाह,
ना किसी को खोने का डर..!! - जन्दिगी उस दौर से गुजर रही हैं ‘महादेव’
जहां दिल दुखता है लेकिन चेहरा हंसता है..! - हजारों चाहने वालों से,
एक समझने वाला बेहतर है…! - लोग शिव को खोजते-खोजते खो जाते है,
जो उनमें खो जाते है उन्हें खोजने स्वयं शिव आते है. - कोई बिमार हम सा नहीं..
कोई इलाज तुम सा नहीं.. - जब आप महादेव पर भरोसा करते हैं
तो सब कुछ संभव है… - कितनी परीक्षा !!
लिख दी है बाबा तूने भाग्य में मेरे - दिन की शुरुआत
ओम नमः शिवाय के साथ…!
जिस परिस्थिति को
मन स्वीकार कर ले..
वही सुख हैं !
निस्वार्थ प्रेम है
मुझे तुमसे तुम मेरे स्वार्थ में
कभी नहीं आते
जो रिश्ता हमें रुला दे उससे गहरा कोई रिश्ता नहीं,
और जो रिश्ता हमें रोते हुए छोड़ देउससे कमजोर कोई रिश्ता नहीं….!!
आपकी कदर वो करता है जो
आपको प्रेम करता है,
वरना दिखावे के लिए तो
पूरी दुनिया साथ है!
मुझे नहीं चाहिए वो सात जन्मों वाला
वादा बस तुम मेरे हर कल में रहना,
आज की तरह…
ले चलो कहीं दूर मुझको
जहां आपके सिवा कोई मेरा
ना हो चरणों में सुला लेना
मुझको बाबा चाहे
फिर कभी सवेरा ना हो।
“मेरे महादेव”
कहते हैं खुल जाएंगे सभी रास्ते रुकावटों से लड़ तो सही..!!
सब होगा हासिल तू जिद्द पर अड़ तो सही..!!
मन उदास हो तो एक काम किया करो,
भीड़ से हटकर महादेव का नाम लिया करो !!
भोले आप मेरे वो गुरुर हो..
जो कोई भी कभी भी नहीं तोड़ सकता..!!
किसी का कष्ट देखकर अगर तुम्हें भी कष्ट होता हैं तो,
समझ लेना तुम्हारी आत्मा में परमात्मा विराजमान हैं।
हाथ ना छोड़ना महादेव
दुनियां बहुत मतलबी हैं
Mahadev Shayari in Hindi
प्रेम हर परिभाषा से परे
मुस्कुराहट की मिठास में घुला
अनगिनत आँसूओं का नमक है..!
- महादेव सब देख रहे है
इंसान की नियति और दिखावे भी | ॐ - मेरे महादेव को पता हैं मुझे कब क्या देना हैं,
वरना यूँ शौक की उम्र में तजुर्बे ना देते। - कई देवता है इस दुनिया में सबके रूप सुहाने है,,,
उज्जैन में जो सज के बैठे हम तो उनके दीवाने है….🕉️🙏 - किसी का दिल बदल गया किसी के दिन बदल गये।❜❣️
जब हम बदले तो महाकाल की भक्ति में लग गए। - “बाबा”
जहां मैं गलत हूं वहां राह दिखाओ,
लेकिन जहां मैं सही हूं वहां साथ निभाओ..!!
बड़ी बरकत है
महाकाल तेरी भक्ति में,
जब से की है,
कोई दुःख दर्द ही नहीं होता
कैसे कह दूँ कि मेरी,
हर दुआ बेअसर हो गई
मैं जब जब भी रोया,
मेरे भोलेनाथ को खबर हो गई
माया को चाहने वाला अक्शर
बिखर जाता हे और
महाकाल को चाहने वाला
निखर जाता हे
हे महाकाल ,
तेरा चेला अलग है
गलत नही
😎😎💪💪
मेरी दुनिया में इतनी जो शौहरत है
मेरे महाकाल की बदौलत है
मेरे लिये तो मेरे महाकाल ही मेरी सबसे बड़ी दौलत है
Conclusion
100+ Beautiful Mahadev Shayari in Hindi to Inspire Your Faith offers a soulful journey into the world of devotion and spirituality. Each Shayari is crafted to evoke deep emotions and a sense of connection with Lord Shiva. We hope these words inspire and uplift your spirit, reinforcing your faith in Mahadev. If these Shayaris resonated with you, feel free to share them with others and spread the divine love. Stay blessed, and keep the spirit of Mahadev alive in your heart! Har Har Mahadev!