Best 200+ Sad Status in Hindi | सैड स्टेटस

Best 200+ Sad Status in Hindi | सैड स्टेटस

Are you feeling down and looking for words to express your emotions?

Our collection of sad status in Hindi offers a variety of quotes that resonate with feelings of sadness, loneliness, and heartbreak. These one-liners can be shared on WhatsApp or other social media platforms to connect with others who may be experiencing similar emotions.

Top Sad Status in Hindi

Sad Status 01

Relationship हो या Ludo
जितेगा वही जिसे काटना आता है..

  • वक्त कितना भी बदल जाए,
    मेरी मोहब्बत कभी नहीं बदलेगी..!!
  • अलग हूँ, गलत नहीं!!*
  • तुमको पाने के लिए सब कुछ छोड़ दिया,
    और तुम्हारी खुशी के लिए तुम्हे भी !
  • पाना और खोना तो किस्मत की बात है,
    मगर चाहते रहना तो अपने हाथ में है।
  • ये दिल बड़ी बेबस चीज़ है,
    देखता सबको है पर ढूंढ़ता सिर्फ तुमको है।
  • हम दुनिया से अलग नहीं
    हमारी दुनिया ही अलग है
  • बिना आवाज के रोना,
    रोने से ज्यादा दर्द देता है…
Sad Status 02

मुझे तो सिर्फ तु चाहिए,
ना तेरे जैसा ना तुझसे बेहतर..!

रोज इतने लोग मरते हैं,
पता नहीं मैं ही क्यों बच जाता हूं..!!

Sad Status 03

बेच दूँ क्या सारी परेशानियां
मौत अच्छा दाम दे रही है..!!

कितना हसीन इतेफाक था तेरी गली में आने का,
किसी काम से आये थेः किसी काम के ना रहे!!

कदर करते हैं पर जताते नहीं,
फिकर करते हैं आपकी पर दिखाते नहीं !!

Sad Status 04

खुश रहना तो हमने भी सीख लिया था उनके बगैर,
मुद्दत बाद उन्होंने हाल पूछ के फिर बेहाल कर दिया..!

life Sad Status in Hindi

Sad Status 05

बेवकूफ बने रहो..
रिश्ते मजबूत रहेंगे..!!

Sad Status 06

गिरना था जो आपको तो सौ मकाम थे,
ये क्या किया कि निगाहों से गिर गए।

  • हवा गुजर गई पत्ते हिले भी नहीं,
    वो मेरे शहर में आए और हमें मिले भी नहीं।
  • मुझे तू चाहे तेरा साथ चाहिए जिसे थाम कर,
    मैं पूरी जिंदगी बिता दूँ वो वाला हाथ चाहिए !
  • हर दिन तेरा दीदार हो,
    फिर चाहे दुःख हज़ार हो।
  • शायद इश्क अब उतर रहा है सर से,
    मुझे अलफाज, नहीं मिलते शायरी के लिए..!!
  • बस कोशिश इतनी है कि
    कोई मेरे वजह से परेशान ना हो…..
Sad Status 07

तेरा एक फ़ोन आने से जो ख़ुशी
मुझे मिलती है वह मुझे दुनिया की
सबसे बड़ी ख़ुशी लगती है।

आज तुमने एहसास करा ही दिया
मैं कुछ भी नहीं हु तुम्हारे लिए

तेरा बर्ताव और तेरे लहजे बता रहे है,
कि तू अब दिल से मेरे साथ नहीं

जहां दिल भर जाते है
वहां बहाने मिल ही जाते है…

क्या खूब तरसते है
एक शख़्स के लिये हम

Sad Status 08

बस भी करो यार और कितना में
अपने दिल को बेवकूफ़ बनाऊ…

True WhatsApp Status In Hindi

Sad Status 09

जिसके पास दूसरा Option हो,
वो आपका कभी नहीं हो सकता…

  • आज तुमने एहसास करा ही दिया
    मैं कुछ भी नहीं हु तुम्हारे लिए
  • हम हर किसी के लिए,
    बस एक वक्त तक जरूरी होते है..!!
  • मित्रता हो या प्रेम,
    तीसरा आता है तो फर्क पड़ता है.
  • भरोसा करना
    सबसे बड़ी बेवकूफ़ी है..
  • किसी के उतने ही रहो
    जितना वो तुम्हारा हैं…!
  • जहां दिल भर जाते है
    वहां बहाने मिल ही जाते है…
Sad Status 10

दिल तब लगाना,
जब दिल का टूटना सह सको !

तुम्हारा अपना वही है
जो किसी और के लिए
तुम्हें नज़रअन्दाज़ ना करे.!

Sad Status 11

कैसे भुला दूं उसको मैं,
मौत इंसानों को आती है यादों को नहीं..!

Sad Status In Hindi For Life

Sad Status 12

कोई अगर आँख बंद करके भरोसा करे तो
उसे ये मत एहसास दिलाना की वो अंधा है !!

  • एक बार भी नहीं रोका उसने मुझे,
    शायद उसे मेरे चले जाने का इंतजार था
  • नींद से क्या शिकायत जो आती नहीं रात भर,
    कसूर तो तुम्हारे चेहरे का है जो सोने नहीं देता..!
  • ज़रूरत से ज़्यादा सोचना
    खुशियाँ छीन लेता है..
  • इंतज़ार तेरा है,
    पर अब तू चाहिए भी नहीं !
  • ज़िन्दगी है,
    दुख तो देगी ही।
  • यहाँ अंत में कुछ ठीक नहीं होता
    अंत में सिर्फ़ अंतिम संस्कार होता है !!
Sad Status 13

अकेलापन का दर्द सिर्फ़ वही जानता है
जो अपनों के साथ होते हुए भी अकेले हो !!

मोज़ूदगी की क़दर किसी को नहीं
बाद में तस्वीरे लेकर रोते है लोग !!

पंसदीदा लोग
तकलीफ बहुत देते है

Sad Status 14

लगाव कैसा भी हो
अंत में दुख का कारण ही बनता है

Sad WhatsApp Status In Hindi

Sad Status 15

किसी का साथ छोड़ने से
पहले उसे वहाँ तक छोड़कर
आना जहां तक वो आपके साथ चला था !!

बड़े महँगे किरदार है
ज़िंदगी के जनाब वक़्त वक़्त पर
सबसे भाव बदल जाते है !!

चाहत देखकर लगता था
कभी बिछड़ेंगे नहीं नज़र
ऐसी लगी कि देखना भी नसीब ना हुआ !!

Sad Status 16

I accepted.
हम किसी के लिए इतना जरूरी नहीं होते
जितना हम सोचते हैं !!

हूँ मैं पूरा वफ़ादार पर
लेकिन घिन आ रही है
आज मुझे खुदके किरदार पर

जो आपकी भावनाओं को जानकर भी
आपको तकलीफ़ दे
वो कभी अपना नहीं हो सकता !!

जाऊँ तो मुझे जाने भी नहीं देता
रिश्ता बचा तो लेता है
पर निभाता नहीं है !!

कभी कभी हम वो खो देते है
जिसे हम पूरे हक़ से कहते थे की
ये सिर्फ़ मेरा है !!

बेवजह Message करना छोड़ दिया Humne,
Koi अपना समझता ही नही तो
परेशान क्यों करना…!!

Sad Status 17

ख़त्म हो गए उन लोगों से भी रिश्ते
जिनसे मिलकर लगता था
ये ज़िंदगी भर साथ देंगे

एक बार भी नहीं रोका उसने मुझे,
शायद उसे मेरे चले जाने का इंतजार था

लगाव कैसा भी हो
अंत में दुख का कारण ही बनता है

बड़े महँगे किरदार है
ज़िंदगी के जनाब वक़्त वक़्त पर
सबसे भाव बदल जाते है !!

बहुत अमीर है उसका नया दोस्त,
मेरी मोहब्बत खरीद ली उसने…

जिंदगी जीने नहीं देती,
जिम्मेदारी मरने नहीं देती..

वजह चाहे जो भी हो,
धोखा ‘धोखा होता है..

सारा इल्जाम अपने सर ले कर,
हमने किस्मत को माफ कर दिया..!!

रात में जागने में और
नींद ना आने में फर्क है.

Sad Status 18

तुम समझे ही नहीं मेरी चाहत को,
वरना तुम भी रो देते मुझे पाने के लिए..

WhatsApp Status In Hindi

Sad Status 19

तेरा बर्ताव और तेरे लहजे बता रहे है,
कि तू अब दिल से मेरे साथ नहीं

  • हर कहानी मैं तीसरा शख़्स
    बिना मांगे सब कुछ ले जाता है .
  • अगर मोहब्बत जिस्म से होती तो
    तुमसे ही क्यों हज़ारों से होती.
  • ज़रूरत से ज़्यादा सोचना
    खुशियाँ छीन लेता है.
  • सिर्फ सहने ही वाला जानता है की,
    दर्द कितना गहरा है!
  • आग अपने ही लगाते है,
    जिंदगी को भी लाश को भी..!
  • मेरी खामोशी को समझो,
    मुझे तुम्हारी ज़रूरत है।
Sad Status 20

ग़लतियाँ बहोत की है पर
कभी इरादे ग़लत नहीं थे मेरे

हमने छोड़ दिये वो लोग
जिन्हें ज़रूरत थी, पर कदर नहीं

  • तेरे बदलने का दुख नहीं है मुझको
    मै तो अपने यकीन पर शर्मिंदा हूँ…!!
  • कभी कभी हम वो भी खो देते हैं..!
    जिसे हम बड़े हक़ से कहते हैं ये मेरा है..!!
  • दिल से दिल मिले या न मिले हाथ मिलाओ,
    हमको ये सलीका भी बडी देर से आया !
  • हम नाराज़ समझ रहे थे,
    मगर वो तंग थे हमसे…
  • करीब उसके रहो,
    जो तुमसे दूर ना रह सके..!
  • एक बार भी नहीं रोका उसने मुझे,
    शायद उसे मेरे चले जाने का इंतजार था
  • रिश्ते वक़्त देने से सलामत रहते हैं
    “फॉर्मल्टी” पूरी करने से नहीं
  • बेच दूँ क्या सारी परेशानियां
    मौत अच्छा दाम दे रही है..!!
Sad Status 21

कभी अकेले रहकर देखो
बहुत सुकून मिलता है

” बदल गए “
मैं चाहूं तो तुम्हें आज भी मना सकता हूं,
लेकिन Problem तो यह है,
कि तुम रूठे नहीं हो तुम बदल गए हो.!!

मौसम वही, सदी वही,
वही दिलकश दिसंबर है..
चाय वही, अदरक वही,
वही दिल में बवंडर है..

Sad Status 22

अच्छा लगता है हर रात तेरे ख्यालों में खो जाना
जैसे दूर हो कर भी तेरी बाहों में सो जाना..

  • मेरी कोई बुरी आदत नहीं है,
    सिवाए मेरे गुस्से के…
  • ज़िन्दगी में प्यार नहीं,
    ज़िन्दगी से प्यार जरूरी हैं…
  • लौट आती है वो तारीखें
    मगर वो दिन लौट कर नहीं आते !!
  • सारे समझौते तो हमने ही किए हैं,
    तुम तो समझदार बनकर चले गए !!
  • खुद की रूह से रूठ जाता हूँ,
    हाँ, कभी-कभी मैं टूट जाता हूँ!!!

कुछ हदें हैं मेरी कुछ हदें हैं तेरी !
लेकिन दायरों में भी इश्क. होता है !

बगैर तेरे कहाँ गुजरती हैं सुकून से रातें
यकीन ना हो तो आकर मेरे तकिये से पुछलो..!!

कितना प्यार करते हैं तुमसे
यह कहना नहीं आता,
बस इतना जानते हैं कि बिना
तुम्हारे रहना नहीं आता।

Sad Status 24

कोई कही Busy नही होता है,
सब Importance का खेल है.!

Very Sad Status In Hindi

Sad Status 25

आप कब सही थे
ये कोई याद नहीं रखता।
आप कब गलत थे
इसे कोई नहीं भूलता

  • कभी कभी वक़्त के साथ,
    सब ठीक नहीं. सब ख़त्म हो जाता है.
  • जो बहता जाए वो पानी,
    जो बदलती जाए वो कहानी !
  • हम बुरे थे, बुरे है, बुरे ही रहेंगे,
    आप अच्छे है, जानकर अच्छा लगा…
  • सबकी अपनी अपनी कहानीयाँ होती है.
    क़िसी की पुरी. क़िसी की अधूरी..!
  • ये जो बाप का प्यार होता है ना,
    ये हर प्यार का बाप होता है..!
  • बाप वो छत है जो सर से हट जाए ना
    रिश्तेदारों की औकात सामने आ जाती है।
  • मेरी उम्र लग जाएं उन्हें
    जिन्होनें मुझे ये ज़िन्दगी दी है…

बचपन ही ठीक था
दाँत टूटते थे दिल नहीं

बस सफर के मजे लो
मंजिल तो सब की मोत है !

Sad Status 26

काश एक रात ऐसी भी हो
मै सो जाऊं और लोग रोए
मुझे जगाने के लिए

बहुत सुधर गया हूं मैं,
अब दुर ही रहता हूं अच्छे लोगों से..।

पापा से बढ़कर कुछ भी नहीं,
खुद भी नहीं और खुदा भी नहीं..

और आखिर में कुछ नहीं बचा,
मेरे पास मेरे अलावा..

इंसान की आधी मौत तो
उस दिन हो जाती है,
जब उसका मनपसंद शख्स
बदल जाता है..!!

जिस पर सब विषयों को संभालने की,
जिम्मेदारी होती है,
वो कॉपी अक्सर रफ़ बन जाती है

Sad Status 27

जरूरी है तस्वीरें लेना भी,
आईना गुजरे हुए लमहे नहीं दिखाता..!

अकेले खुश रहना सीखो,
पता नहीं कब कौन छोड़ दें!

जिंदगी में कुछ. रास्ते सब्र.
के होते हैं और कुछ सबक के..!!

मैं इस बात का भ्रम नहीं पालता
कि मेरे बिना कहीं भी कुछ भी रुकेगा..!

खामोशी इतनी गहरी होनी चाहिए
की कद्र न करने वालों की चीखें निकड़ पड़ें.!

मिलना इत्तेफ़ाक था
बिछड़ना नसीब था

Sad Status 28

भरोसा
आंखें अक्सर वही लोग खोल जाते हैं,
जिन पर हम आंख बंद करके भरोसा करते हैं

कौन अपना है,
कौन पराया है,
यही तो वो राज था,
जो वक़्त ने बताया है,

वक्त सब कुछ छीन लेता है
खैर मेरी तो सिर्फ मुस्कुराहट थी।

Conclusion

Expressing emotions through sad status updates in Hindi allows people to share their innermost feelings, connect with others, and find solace during difficult times. Our carefully curated collection of over 200 sad statuses offers a wide range of emotions from heartbreak and loneliness to deep thoughts on life. Whether you are trying to heal, want to express your grief, or simply want to connect with people who feel the same, these statuses serve as a powerful outlet. When words don’t work for you, bookmark this page and let these heart-touching lines help you express your feelings. Stay tuned for more status updates that connect with your soul.

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *