Are you looking for heart-touching Broken Heart Shayari in Hindi?
You’ve come to the right place! Our blog, “100+ Broken Heart Shayari In Hindi,” offers the most heartfelt collection of shayaris that beautifully capture the emotions of heartbreak and longing. Whether you’re feeling the pain of separation or want to express your inner turmoil, our curated collection has the best shayaris to resonate with your emotions. Dive into our collection and find the perfect words to soothe a broken heart or to share your feelings with someone special.
Broken Heart Shayari In Hindi

मैं नासमझ सही पर वो तारा हूँ जो
तेरी एक ख्वाहिश के लिए सौ बार टूट जाऊ !
- दो शब्दों में सिमटी है मेरी मोहब्बत की दास्तान
उसे टूट कर चाहा और चाह कर टूट गए ! - तुझे उजाड़ कर तरस नहीं आया
लोग मेरी दास्तां सुनकर रोने लगे ! - एहसास दिलाती थी वो हर बार मुझे,
की मै कभी उसका नहीं हो सकता !! - Ehsaas Dilati Thi Wo Har Bar Mujhe,
Ki Mai Kabhi Uska Nahi Ho Sakta !! - हर तरफ ढूँढा उसे,
अब तो कदमो ने भी हार मान लिया !! - Har Taraf Dhoondha Use
Ab To Kadamo Ne Bhi Har Maan Liya !!

बदला नहीं हूँ मैं, मेरी भी कुछ कहानी है,
बुरा बन गया अब मैं, सब अपनों की मेहरबानी है।
Broken Heart Shayari In Hindi

Badla Nahi Hoon Main, Meri Bhi Kuch Kahani Hai,
Bura Ban Gaya Ab Main, Sab Apno Ki Meherbani Hai.
- जब भी दिल टुटता है,
तो दर्द बहुत होता है। - Jab Bhi Dil Tutata Hai,
to Dard Bahut Hota Hai. - तड़पना क्या होता है,
ये उस इंसान से पूछो..
जिसके पास नंबर भी है,
पर वो बात नही कर सकता। - उजाले लेकर चल रहे थे अपने साथ साथ,
अंधेरा तेज हो गया तो साथ छोड़ दिया…! - बोहोत दिन से तड़प रहा था दिल किसी की याद में,
अच्छा हुआ आज इसका काम तमाम हो गया…! - हवा खफा है मगर इतनी सगदिल भी नहीं है,
पर उसकी जिद है चिरागो से प्यार मत करना…!

बोहोत अच्छा होता अगर कोई रूठता नही,
किसी आशिक का दिल बुरी तरह से टूटता नही…!
- गम बहुत है, खुलासा मत होने देना,
मुस्कुरा देना मगर तमाशा मत होने देना..!!! - तुम्हारे बाद फिर कहां किसी की हसरत रहेगी,
खमखा उम्र भर मोहब्बत से नफरत रहेगी..!!! - इश्क वालो को फुशरत कहा की वो गम लिखेंगे,
कलम इधर लाओ बेवफाओ के बारे में हम लिखेंगे..!! - मेरा हाल देख कर मोहब्बत भी शर्मिंदा है,
की ये शख्स सबकुछ हार गया फिर भी जिंदा है…! - मुझे छूकर एक फकीर ने कहा,
अजीब लास है सांस भी लेती है…!
कुछ मोहब्बत का नशा था पहले हमको
दिल जो टूटा तो नशे से मोहब्बत हो गई !
काश तुम समझ जाते मिजाज मेरा
कितना आसान था इलाज मेरा !
Dil Ab Pehle Sa Masoom Nahi Raha,
Patthar to Nahi Bana,
Magar Ab Mom Bhi Nahi Raha!
बिखरा वजूद, टूटे ख़्वाब, सुलगती
तन्हाईयाँ, कितने हसीन तोहफे दे
जाती है ये मोहब्बत।
Bikhra Wajood, Toote Khwaab,
Sulagti Tanhaiyan,kitne Haseen
Tohfe De Jati Hai Yeh Mohabbat.
Broken Heart Shayari In Hindi

उसने लगा लिया दिल तोड़ दिया मेरा
उसने और इल्जाम मुझपर लगा दिया.
- किताबें भी बिल्कुल मेरी तरह हैं
अल्फ़ाज़ से भरपूर मगर खामोश। - Kitabein Bhi Bilkul Meri Tarah Hain,
Alfaz Se Bharpur Magar Khamosh. - अधूरी मोहब्बत मिली तो नींदें भी रूठ गयी,
गुमनाम ज़िन्दगी थी तो कितने सकून से सोया करते थे। - Adhuri Mohabbat Mili Toh Neendein Bhi Ruthh Gayin,
Gumnaam Zindgi Thi Toh Kitne Sukoon Se Soya Karte The. - दोस्ती में अनजान से रिश्ते भी बेहद करीब हो जाते है
बिन कुछ कहे हमारे सारे दर्द हमसे चुरा ले जाते है..! - Dosti Mein Anjaan Se Rishte Bhi Behad Kareeb Ho Jaate Hain,
Bin Kuch Kahe, Humare Saare Dard Humse Chura Le Jaate Hain..!
तेरी दोस्ती में मैं खो जाता हूँ,
तेरे साथ हर सफर संग बिताता हूँ।
Teri Dosti Mein Main Kho Jaata Hoon,
Tere Saath Har Safar Sang Bitaata Hoon.
वो शख्स मेरे काफिले से बगावत कर गया,
जंग जीतकर सल्तनत जिसके नाम करनी थी।”
“हंसी में हमने बड़े राज समेटे हैं,
जो कह ना सकें वो अल्फाज समेटे हैं,
कुछ बेचैनियां कुछ गुमसुम आवाज लिए,
कुछ दिल के ज़ख्म लाइलाज समेटे हैं।”

“लापरवाही ही भली है साहब,
परवाह करने पर लोग सस्ता समझ लेते हैं।”
Conclusion
If you’re searching for the perfect words to express your feelings of heartbreak, our collection of “100+ Broken Heart Shayari In Hindi” has you covered. From poignant lines to deeply emotional verses, we provide the best shayaris that capture the essence of a broken heart. Explore our blog to find the ideal shayari that speaks to your pain and connects with your emotions. Remember, you’re not alone in this journey; let our shayaris be the voice of your heart.