Welcome to “500+ Best Shree Krishna Quotes In Hindi,” your ultimate destination for exploring the divine wisdom of Lord Krishna. In this collection, we provide the best quotes that encapsulate the essence of his teachings, inspiring you to lead a life filled with love, harmony, and purpose. Whether you seek motivation, spiritual insights, or a deeper understanding of life’s mysteries, our carefully curated quotes serve as a guiding light. As Krishna once said, “What you think, you become.” Dive into our treasure trove of quotes and let the profound wisdom of Shree Krishna enrich your journey.
Popular Shree krishna Quotes In Hindi

जो आपका है वो
आपको मिलकर ही रहेगा
फिर चाहे उसे छीनने के लिए
पूरी दुनिया एक हो जाये !!– Jai Sri Krishna
|| श्री कृष्ण कहते हैं ||
सब्र करना सीख लो,
क्योंकि जब भी तुम्हारा वक्त आएगा
तो बिना मांगे सब मिल जाएगा…!!– Jai Sri Krishna
सब की नकल की जा सकती है
लेकिन चरित्र, व्यवहार, संस्कार और
ज्ञान की नकल नहीं हो सकती– Jai Sri Krishna
समय समय पर होत है,
समय समय की बात….
“राम” जन्म का दिन बडा,
“कृष्ण” जन्म की रात..!!– Jai Sri Krishna
हर हारे को हरिनाम का सहारा,
हर डूबे को हरिभक्ति का किनारा।– Jai Sri Krishna
जो ठीक लगे वो ही देना प्रभु
हमारा क्या है हम तो कुछ भी मांग लेते है– Jai Sri Krishna
श्री कृष्ण कहते हैं. उन्हें छोड,
देना ही उचित है जो आपके होने का
मूल्य ना जानते हों..!– Jai Sri Krishna
किस्मत पर सिर पीटने से बेहतर है,
मेहनत का तूफान पैदा करो,
दरवाजे अपने आप खुल जाएंगे ।।– Jai Sri Krishna
भक्ति और विश्वास इतना करो,
की संकट आप पर हो,
और चिंता भगवान को हो..– Jai Sri Krishna

हर कोई तुम्हें समझ सके.
क्या सखी हर कोई तुम्हारा कृष्ण थोड़ी है– Jai Sri Krishna
खोये हुए हम खुद हैं और
ढूढ़ते भगवान को है !– Jai Sri Krishna
हे मानुष याद रहे.
भगवान किसी का भाग्य नहीं लिखता
अपितु प्रत्येक व्यक्ति अपना भाग्य स्वयं लिखता है ।।– Jai Sri Krishna
श्री कृष्ण कहते हैं…
अगर जो चाहा है वो नहीं मिला तो
एक बार जो मिला है उसे चाह कर देखो..!– Jai Sri Krishna
बहुत कुछ छोड़ा है मेने ऊपर वाले भरोसे,
उलझाया उसने है तो संवारेगा भी वहीं ..!!– Jai Sri Krishna
जय श्री कृष्ण !!
मन की शांति से बढ़कर
इस संसार में कोई भी संपत्ति नहीं है।– Jai Sri Krishna
हो वही रहा है.
जो आपने तय किया है.!!!– Jai Sri Krishna
किसी से दिल लग जाए वो प्रेम नहीं है,
किसी के बिना दिल ना लगे हाँ वो प्रेम है !– Jai Sri Krishna
तेरे होते मेरी हार,
असंभव है मेरे “पालनहार”– Jai Sri Krishna
Radhe Krishna Quotes In Hind

भाग्य से या फिर संयोग से कुछ नहीं होता,
आप अपने कर्मों से अपना भाग्य खुद बनाते हैं…– Jai Sri Krishna
विश्वास कभी भी,
चमत्कारों की इच्छा नहीं रखता,
किन्तु कई बार विश्वास के कारण चमत्कार हो जातें हैं …!– Jai Sri Krishna
विवादों से दूर रहना
सफल व्यक्ति का लक्षण है ।।– Jai Sri Krishna
हाल ना पूछो मोहन का
सब कुछ राधे राधे है !– Jai Sri Krishna
कर्षति आकर्षति इति कृष्णः ।
नो खींचता है.
आकर्षित करता है. वह श्रीकृष्ण ।– Jai Sri Krishna
जो किया है वो
अवश्य सामने आयेगा कर्म
किसी के सगे नहीं होते.!– Jai Sri Krishna
लोग रंग बदलते है,
मुरली वाला वक्त बदलता है !
– Jai Sri Krishna
श्री कृष्ण कहते है
दुनियां का सबसे कीमती तोहफा
एक अच्छा मित्र है जो कीमत से
नहीं किस्मत से मिलता है– Jai Sri Krishna
slok
अनजान सी रुकमणी, बेचैन सी मीरा,
बस राधा ही जाने है, श्याम की पीडा…!– Jai Sri Krishna
।। श्री कृष्ण लीला ।।
कृष्ण ही सांस है,
कृष्ण ही आस है,
विश्वास रखो कृष्ण पर,
वो यहीं कहीं आस पास है!– Jai Sri Krishna
इज्जत के बिना प्रेम का
कोई अस्तित्व नहीं होता !– Jai Sri Krishna

हमारा अस्तित्व हमारे कर्म से है,
किसी के नजरिए से नहीं..!!– Jai Sri Krishna
सब्र और सहनशीलता कमजोरी नहीं
बल्कि ऐसी ताकत है जो सब में नही होती ।
॥ गीता सार ॥– Jai Sri Krishna
राधे राधे
यदि उदासी का कारण दुनिया है
तो खुशी का कारण कृष्ण को बनाओ– Jai Sri Krishna
हजारों चाहने वालों से.
एक समझने वाला बेहतर है!– Jai Sri Krishna
जहां हमारी शक्तियाँ समाप्त हो जाती हैं,
वहीं से ईश्वर की शक्ति आरम्भ होती है।– Jai Sri Krishna
krishna Quotes In Hindi
श्री कृष्ण कहते हैं.
अकेला होना तुम्हे यह भी सिखाता है कि,
वास्तव में तुम्हारे पास स्वयं के अलावा कुछ नहीं..!– Jai Sri Krishna
श्री कृष्ण ने गीता में,
एक बात कही गंभीर औरों से दुनिया लडे,
लडे स्वयं से वीर !!– Jai Sri Krishna
लगाव ही पीड़ा है.
करुणा ही क्रूरता है
और अंत ही प्रारंभ है– Jai Sri Krishna
ॐ कृष्णाय वासुदेवाय
हरये परमात्मने प्रणतः क्लेशनाशाय गोविंदाय नमो….– Jai Sri Krishna
सत्य कहो स्पष्ट कहो,कहो ना सुन्दर झूठ,
चाहे कोई खुश रहे, चाहे जाये रूठ !– Jai Sri Krishna

सारथी तो हरक्षण साथ है.
जो मन तेरा पार्थ है।– Jai Sri Krishna
|| श्री कृष्ण कहते है ॥
अपने चेहरे पर सदा
एक प्यारी मुस्कान रखिए,
ताकि कोई हो जाए..!!– Jai Sri Krishna
नहाए धोए हरी मिले, तो मैं नहाऊ सौ बार,
हरी तो मिले निर्मल हृदय से, प्यारे मन का मैल उतार।– Jai Sri Krishna
आपका शांत एवं स्थिर दिमाग़
आपके जीवन की हर जंग का ब्रह्मास्त्र है !– Jai Sri Krishna
जिसके मन का भाव सच्चा होता हैं
उसका हर काम अच्छा होता हैं श्री राम की कृपा से……– Jai Sri Krishna
Gurudev Kehte Hai,
व्यक्ति के कर्म ही उसके सुख दुख का कारण बनते है..!!– Jai Sri Krishna
निर्भय वही है..
जो सत्य की शरण में है,
जो असत्य का सहारा लेता है.
वह हमेशा भय में रहता है.!!– Jai Sri Krishna
जो चीज़ गलत है वो गलत है,
चुप रहकर कायर बनने से अच्छा है
कि वहाँ बोलकर बुरे बन जाओ..!– Jai Sri Krishna
जहा अपनों के सामने सच्चाई साबित करनी पडे,
वहां बुरे बन जाना ही ठीक है।– Jai Sri Krishna
‘कर्म का फल भोगना ही पड़ता है !
– Jai Sri Krishna
मौन से बडा कोई उत्तर नहीं और
क्षमा से बडा कोई दंड नहीं ।।– Jai Sri Krishna
मान लिया तो हार गए ठान लिया तो पार गए !!
– Jai Sri Krishna
किसी से ज्यादा नाराज होने से बेहतर है,
कि अपने जीवन में उसकी अहमियत ही कम कर दो!!!!– Jai Sri Krishna

तेरी भक्ति का ये असर है,
लाख साजिशें भी मुझ पर बेअसर है।– Jai Sri Krishna
राधे राधे प्रेम यदि पक्का हो तो
विवाद चाहे कितना भी गहरा हो,
संबंध शेष रह ही जाता है।– Jai Sri Krishna
कर्म बदलिए किस्मत
तो खुद बदल जाएगी ।।– Jai Sri Krishna
जिसकी मति और गति सत्य की हो,
उसका रथ आज भी श्री कृष्ण चलाते हैं।– Jai Sri Krishna
सरल व्यक्ति के साथ किया गया
छल आपकी बर्बादी के सारे द्वार खोल देता हैं
चाहे आप कितने ही बड़े शतरंज के खिलाड़ी क्यों ना हो ।– Jai Sri Krishna
दिल से अगर साफ रहोगे तो
कम ही लोगों के खास रहोगे..!!– Jai Sri Krishna
संघर्ष सबके जीवन में है,
कोई बिखर गया कोई निखर गया
श्रीमद्भगवद्गीता– Jai Sri Krishna
परमात्मा को दिया गया समय
कभी व्यर्थ नहीं जाता.!!– Jai Sri Krishna
मौन सबसे अच्छा उत्तर है
किसी ऐसे व्यक्ति के लिए
जो आपके शब्दों को महत्व नहीं देता..!!– Jai Sri Krishna
Conclusion
In summary, “500+ Best Shree Krishna Quotes In Hindi” offers a unique perspective on life through the divine teachings of Lord Krishna. Each quote is a reflection of his profound wisdom, urging us to live with integrity, love, and devotion. We hope these words resonate with you and inspire you to cultivate a deeper connection with your inner self and the world around you. Share these quotes with friends and family to spread the light of Krishna’s teachings, and may you always find solace and strength in his words.