300+ Best Suvichar In Hindi | Motivational On Life

300+ Best Suvichar In Hindi | Motivational On Life

Our collection of 300+ Best Suvichar in Hindi is curated to inspire, motivate, and guide you through life’s journey. These carefully selected thoughts, drawn from various sources including ancient wisdom, modern philosophy, and personal experiences, offer a rich tapestry of insights and perspectives.

Suvichar in hindi 01

लक्ष्य के आधे रास्ते पर जाकर
कभी वापस न लौटें…
क्योंकि वापस जाने पर भी
आधा रास्ता पार करना पड़ता है..!

  • आपकी आज की
    मेहनत कल की खुशियों की चाबी है…
  • बेहतरीन दिनों के लिए बुरे दिनों से
    लड़ना पड़ता है।
  • किताबें और माँ बाप की बातें.
    जिंदगी में कभी धोखा नहीं देगी..!!
  • कभी भी अपने आप को कम मत समझिये
    आप उससे बढ़कर हैं,
    जितना आप सोचते है..!!
  • समझदार बनिए
    गुस्से में लिया गया कोई भी निर्णय
    सही नहीं होता।
Suvichar in hindi 02

Success
बस एक ही कला पे निर्भर करता है
वो है Hard Work.
good morning

बुरा लग जाए ऐसा सत्य बोल्दो,
लेकिन सत्य लगे ऐसा झूठ कभी मत बोलो..,

कर्म ध्यान से कीजिए.
ना किसी की दुआ खाली जाती है.
और ना बद्दुआ…

जिंदगी अगर खेल है तो
इसे जीतने का बस एक तरीका है
कड़ी मेहनत ।

नींद कैसे आएगी
सपने अधूरे हैं अभी

शुरुवात हमेशा मुश्किल हि होती
फ़िर धीरे धीरे सब आसान होते जाता है।

नशा दोलत का नहीं,
कामयाबी का रखो,
मोहब्बत की नहीं,
मंजिल

किस्मत सिर्फ मेहनत से बदलती हैं
रोने से नहीं।

ज्यादा सोचना
दुःख का सबसे बड़ा कारण है।

जेब मे जरा सा छेद क्या हुआ
पैसे से ज्यादा तो रिश्ते गिर गए !!

कोशिश ऐसी करो कि हारते हारते
कब जीत जाओ पता हीं न चले !!

राते भी अच्छी होगी,
मंज़र भी अच्छा होगा,
आगे बढ़ने की हिम्मत तो कर,
सब कुछ अच्छा होगा।

Suvichar in hindi 03

याद रखना अच्छे वक्त को
देखने के लिए बुरे वक्त को
भी झेलना पड़ता है।

  • जितना दम है लगा दो, क्योंकि ये वक्त
    कभी वापस नहीं आएगा..
  • समय के पास इतना समय नहीं है कि
    वो आपको दुबारा समय दे !
  • समय के साथ साथ
    सब कुछ बदल जाता है लोग भी
    हालात भी बातें भी..!
  • बातें कम, काम बड़े करो.
    क्योंकि दुनिया को सुनाई कम देता है
    और दिखता ज्यादा है..!!
  • मुझे नहीं पता मैं कैसे जीतूंगा
    मगर मुझे इतना पता है कि
    मैं हारने वाला नहीं हूं।
  • मैं तब तक हार नहीं मानूंगा
    जब तक कि मैं अपने सपने को
    हकीकत में न बदल दूं।
  • अब लौट कर मत आना.
    मर गया वो,
    जो तुम पर मरता था.
  • वक्त बहुत कीमती होता है
    इसे फालतू कामों में
    बर्बाद न करें !!
  • समय बेहरा है सुनता किसी और की नही है,
    मगर अंधा नहीं है देखता सबको है!
  • जब जमीर गुलामी का आदी हो जाए
    तब ताकत कोई मायने नहीं रखती।

आप जैसे हो वैसे ही रहो क्योंकि
Original की कीमत हमेशा
Duplicate से ज्यादा ही होती है।

करीबी और गरीबी का सिखाया
सबक इंसान को अंदर से बदलने को
मजबूर कर देता है..!

जिंदगी में वो ही व्यक्ति असफल होते है,
जो सोचते तो बहुत है,
मगर करते कुछ भी नहीं !

अपने अगले क़दम के बारे में
किसी को भी न बताएं।

दिल साफ रखो
हिसाब कमाई का नही कर्मों का होगा ।

अगर कामयाब बनना है तो
मंजिल पर नजर रखो,
कौवों के टोकने से चील रुका नहीं करते…

यदि आप स्वयं प्रसन्न हैं,
तो जिंदगी उत्तम है,
यदि आपकी वजह से लोग प्रसन्न हैं,
तो जिंदगी सर्वोत्तम है।

पसंद नापसंद का
मुद्दा ही नही है
अब मसला मन का है
और मन ही नही है.!

सरोवर एक ही है,
हंस “मोती” ढुंढता है और बगुला
“मछली” बस “सोच” का फर्क है..!!

मन खराब हो तो भी
खराब शब्द ना बोलें,
बाद में मन सही हो सकता है
लेकिन बोले गए शब्द नही !

  • जब सब्र आ जाये तो
    कुछ भी छिन जाये फ़र्क नहीं पड़ता
  • तुम्हारे पास लफ़्ज़ थे सोच थी…
    आवाज़ थी…
    तुमनें मौन रहने के लिए
    कितना संघर्ष किया होगा..!!!
  • अल्फाज रद्दी हैं..
    अगर सामने वाला कबाड़ी हो तो..!!
  • सारी जिंदगी इत्र लगा के मर गए लोग
    फिर भी राख से सुगंध न आई
  • हम अधूरे लोग हैं,
    हमारी ना नींद पूरी होती है,
    ना ख़्वाब..!!
  • जो कुछ तुम्हें मन से,
    बुद्धि से, शरीर से निर्बल करे
    उसे विष समझ कर त्याग दो।
  • “संघर्षेण पुरुषः श्रेष्ठः भवति “
    संघर्ष ही मनुष्य को श्रेष्ठ बनाता है।
  • बोझ बन जाने से.
    याद बन जाना बेहतर है..!
Suvichar in hindi 04

मेरा कुछ कहना तब उचित है
जब मुझे सुनना तुम्हारी प्राथमिकता हो
औपचारिकता नहीं.!

धैर्य की अपनी सीमाएँ हैं
अगर ज़्यादा हो जाए तो
कायरता कहलाता है।

कुछ भी आसान नहीं होता
यहाँ तक कि, चुप रहना भी

भगवान आपको उन परिस्थितियों से बचा रहे हैं,
जिनकी आप कल्पना भी नहीं कर सकते..!

कौन पूछता है पिंजरे में बंद पक्षी को ग़ालिब ..
याद वही आते है जो छोड़कर उड़ जाते है !!

महल था, तो राजा थे
सिंहासन छूटा, राम हो गए।

हमारा अस्तित्व हमारे कर्म से है
किसी के नजरिए से नही..

एक हद तक टूटने के बाद
इंसान अपने हक में आयी खुशियों
को भी ठुकरा देता है !

काटेंगे तो उम्र हैं,
जिएँगे तो जिंदगी है.

Suvichar in hindi 05

जिंदगी तो हल्की फुल्की सी है,
बोझ तो ख्वाहिशों का है

  • जिन्हें बुलाना पड़े,
    समझ लो की वो दूर है।
  • बुरे वक्त में भी जो तुमसे जुदा ना हो
    उसे गौर से देखना कही वो ख़ुदा ना हो
  • एक समय बाद,
    ज़िन्दगी में किसी से
    शिकायत नही रहती.!
  • जिंदगी में कुछ रास्ते सब्रके होते हैं
    और कुछ सबक के..!
  • हर कोई आपको नही समझेगा
    यही जिंदगी है और हकीकत भी
  • मेरे मौन का मान कीजिए महोदय
    क्योंकि मेरे शब्द उम्रों का संकोच नही करते !
  • घुटन बस भीड़ मैं ही नहीं होती कभी कभी
    अपने घर मै भी होने लगती है…!!

ताने बैठा हूं आईने पर तीर
मैं निशाना भी हूं शिकारी भी

खुद को भी कभी महसूस कर लिया करो,
कुछ रौनकें खुद से भी हुआ करती हैं.

सबसे बड़ा गुरु तो इन्सान के हालात होते हैं,
जो सब कुछ सीखा देते हैं.

मैं कुछ बेहतर ढूँढ रहा हूँ
घर में हूँ घर ढूँढ रहा हूँ

विचारों के युद्ध में
पुस्तकें ही अस्त्र हैं,!

लोगों से दूर ख़ुद में खोए रहना,
ज्यादा अच्छा लगता है !!

जिसके लफ़्ज़ों में तुम्हें अपना अक्स मिले
बहुत मुश्किल है तुम्हें ऐसा शक्स मिले

खुद को खत्म भी कर दोगे तो भी
दुनिया आपसे खुश नही होगी..!

दिन कट रहा है ये सोचकर कि
ज़िंदगी कैसे कटेगी।

समझदार बनिए गुस्से में लिया गया
कोई भी निर्णय सही नहीं होता।

मित्र वही जो भीड़ में खोने ना दे और
लक्ष्य वही जो रात में सोने ना दे.!

हालात, किताब और आघात से जो सीखता है,
फ़िर उससे दुनिया सीखती है।

अदालत बन गई है जिंदगी.
रोज नये मामले दर्ज होते है…!

Suvichar in hindi 06

माना वक्त सता रहा है,
मगर बहुत कुछ सीखा रहा है..!!

Conclusion

The 300+ Best Quotes in Hindi collection offers timeless understanding and notion for private boom. Quotes, or top mind, encourage positivity, resilience, and a balanced outlook on existence. Each Quote conveys a powerful message in only some phrases, making them best for daily mirrored image or sharing with others. In latest rapid-paced international, those profound insights help nurture internal peace and optimism, which guide us through lifestyles’s demanding situations. This collection serves as a precious supply of notion, offering practical knowledge to uplift and inspire readers on their adventure to private and non secular well-being.

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *