200+ Attitude Status & Shayari in Hindi

200+ Attitude Status & Shayari in Hindi

Welcome to 200+ Attitude Status & Shayari in Hindi—your ultimate destination for the best collection of attitude shayari that speaks volumes without saying much! In today’s fast-paced world, having the right words to express your personality can set you apart. Our curated collection features over 200 unique and impactful shayari that perfectly capture the essence of confidence and boldness. Whether you’re looking to showcase your attitude on social media or simply seeking inspiration, our shayari will resonate with every sentiment you wish to convey. Dive into our carefully crafted verses and find the perfect attitude status to elevate your online presence!

Attitude Status & Shayari in Hindi

खुद के दम पर है हम..!!
ना किसीके आगे ना किसीके पीछे.

हम हैं जनाब फिर, आप कोई भी हो
हमे घंटा फर्क नही पड़ता

आहिस्ता आहिस्ता बढ़ रही है चेहरे की लकीरें,
शायद नादानी और तजुर्बे में बँटवारा हो रहा है !!!

मै वहां तक अच्छा हूं
जहां तक आप औकात ना भूलें !

संस्कारों ने बांध रखा है वरना
जवाब देने में हम तुम्हारे भी बाप हैं

तमिज में रहो वरना बत्तमीज तो हम भी है..!!

अगर लंका चाहिए तो
रावण तो बनना पड़ेगा ना

हम हम हैं जनाब फिर आप
कोई भी हो हमे घंटा फर्क नही पड़ता

मुझे औकात सबकी पता है
आप भौंक के मत बताओ !

हरकतें बदल दीजिए
वरना हम हालात बदल देंगे !

हम अपने अंदाज में मस्त हैं,
जरूरी नही की सबको पसंद आए.!!

मेरा दिमाग खराब नही है,
मैं बंदा ही खराब हूं !

हर किसी के हो जाएं
इतने सस्ते थोड़ी हैं हम

मै अकेला जरूर हूँ पर
अपने दिल का बादशाह हूँ

फिकर में रहोगे तो खुद जलोगे
बेफिक्र रहोगे तो दुनिया जलेगी

अपने आप में खो जाओ
जिंदगी बहुत रंगीन हो जाएगी

बेशक खेल तुम्हारे होंगे
लेकिन अब चाल हमारी होगी

सोने के जेवर और हमारे तेवर
लोगो को बहुत महंगे पड़ते हैं।

शरीफ अगर शराफत छोड़ दें तो
अंजाम अच्छा नहीं होता !

क्यूट दिखना भी एक Art है,
और वो सिर्फ लड़कियों को ही आता है…!!

बात भी उन्हीं की होती है,
जिनमें कोई बात होती है…!!

शुक्र करो की हम दर्द सहते है, लिखते नहीं,
वरना कागज़ों पर लफ़्ज़ों के जनाज़े उठते…!!

मेरा दिल चाहता है कि,
दो औरतें मुझे अपनी बहु बनाने के लिए लड़ें…!!

वो काम भला क्या काम जिसमे दिल रो जाए,
और वो इश्क़ भला क्या इश्क़ जो आसानी से हो जाए…!!

♨️♨️मत कोशिश करो,
हमारे जैसा बनने की,
शेर पैदा 🔴होते हैं,
बनाये नहीं जाते.♨️♨️

बोला था ना की एंट्री भले ही लेट होगी लेकिन सबसे ग्रेट होगी
जिंन्दगी जीते हे हम शानसे. तभी तो दुश्मन जलते हे हमारे नाम से

हाथ में खंजर ही नहीं आँखों में पानी भी चाहिए
हमें दुश्मन भी थोड़ा खानदानी चाहिए

मैं बैठुंगा जरूर महफ़िल में मगर पियूँगा नहीं
क्योंकि मेरा गम मिटा दे
इतनी शराब की औकात नहीं

Attitude lines in hindi

जुबां पर मोहर लगाना कोई बड़ी बात नहीं
बदल सको तो बदल दो मेरे खयालों को

मुझे नफरत है उन लोगों से
जो सिर्फ मेरे सामने मेरे हैं

महबूब का घर हो या फरिश्तों की हो ज़मी
जो छोड़ दिया फिर उसे मुड़ कर नहीं देखा

हाथ में खंजर ही नही आंखों में पानी भी चाहिए,
हमें दुश्मन भी थोड़ा खानदानी चाहिए

Haath mein khnjar hi nahi ankhon mein pani bhi chaahie,
hamein dushman bhi thodaa khan daani chaahie

कागजो पर तो अदालते चलती है
हम तो रॉयल छोरे है
फैसला On The Spot करते है

Kaagajo par to adaalte chalatee hai
ham to rŏyal chore hai
faisale on the spot karte hai

किसी का दिमाग चलता है,
किसी का सिक्का चलता है,
हमारा तो Attitude चलता है

Kisi kaa dimaag chaltaa hai,
kisi kaa sikkaa chaltaa hai,
hamara to attitude chaltaa hai

Gangster shayari attitude

शरीफ इतना रहो
जितनी दुनिया रखे

मिल सके आसानी से, उसकी ख्वाहिश किसे है
ज़िद तो उसकी है जो मुकद्दर में लिखा ही नहीं

लहजे में बत्तमीजी और चेहरे पर नकाब लिए फिरते है
जिनके खुद के खाते ख़राब हैवो मेरा हिसाब लिए फिरते है

इतने अमीर तो नहीं कि सब कुछ खरीद ले
पर इतने गरीब भी नहीं हुए कि खुद बिक जाएँ

अपने कद का अंदाज़ा हमें भी है लाड़ले
हम परछाई देख कर गुरुर नही करते

Attitude Shayari in Hindi for Love

Attitude Status Shayari in Hindi 05 1

भले ही अपने ख़ास दोस्त कम हैं
पर जितने भी है Nuclear Bomb हैं

नफरतो के शहर में चालाकियों के डेरे है
यहाँ वो लोग रहते है
जो तेर मुँह पर तेरे है और मेरे मुँह पर मेरे है

जो व्यस्त थे वो व्यस्त ही निकले
वक्त पर फ़ालतू लोग ही काम आये

ये हंसता हुआ चेहरा ही कुछ लोगों के
जलने का कारण है

हम बसा लेंगें एक दुनिया किसी और के साथ
तेरे आगे रोयें अब इतने भी बेगैरत नहीं हैं हम

Facebook attitude status shayari in Hindi

Attitude Status Shayari in Hindi 06

जो हमें समझ नहीं सका
उसे हक़ है की वो हमें बुरा ही समझे

किसकी मजाल थी जो हमको खरीद सकता था
हम तो खुद ही बिक गए हैं खरीदार देख कर

माना कि मैं कुछ ख़ास नहीं,
पर मेरे जैसी किसी में बात नहीं।

Mana ki main kuch khaas nahi
par mere jaisi kisi men baat nahi

राज तो हमारा हर जगह पे है,
पसंद करने वालों के “दिल” में,
और नापसंद करने वालों के “दिमाग” में।

Raaj to hamara har jagah pe hai,
pasand karne vaalon ke “dil” mein
aur napasnd karne vaalon ke dimaag mein

एक दिन भी निभा न सकेंगे मेरा किरदार,
वो लोग जो मुझे मशवरे देते हैं हजार।

मुझे मशहूर होने का शौक नहीं
बस चंद लोगों का गुरूर तोडना है

mujhe mashahoor hone ka shauk nahin
bas chand logon ka guroor todana hai

जिनके मिज़ाज़ दुनिया से अलग होते है,
महफ़िलो में चर्चे उनके गज़ब होते है!

Jinake mizaaz duniyaa se alag hote hai
mahaphilo men charche unake gazab hote hai

हम समंदर हैं हमें खामोश ही रहने दो,
ज़रा मचल गये तो शहर ले डूबेंगे।

Ham samndar hain hamein khaamosh hi rahane do,
zaraa machal gaye to shahar le ḍaoobenge

तेरे चेहरे के हजारों चाहने वाले पर
BABY मेरे STATUS के लाखो दिवाने

Jinke mijaj duniya se alag hote hain
Mahfilon me charche unhi ke gajab hote hain.

😎🤔😎

कुछ लोग ऐसे होते हैं ,

जिनकी खुजली दुसरो को मिटानी पड़ती है।

😎🤔😎

Kuchh log aise hote hain,

Jinki khujli dusro ko mitani padti hai.

😎🤔😎

सीधा सादा समझ कर तरस मत खा,
मैं वो हूँ जो लोगो को तरसा देता है।

फर्क बहुत है तेरी और मेरी तालीम में
तूने उस्तादों से सीखा है और मैंने हालातो से

प्यार से बात करोगे तो प्यार ही पाओगे
अगर अकड़ के बात की तो मेरी Block List में नज़र आओगे

Inspirational Attitude Status & Shayari in Hindi for Life

मुझे मत देखो हजारो में,
हम बिका नहीं करते बजारो में।

अपना कोई क्या बिगाड़ सकता है
अपनी तो क़िस्मत उसने लिखी है
जिसका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता

Mujhe mat dekho hajaro men
Ham bika nahi karte bajaro men.

बड़े बनो,पर उनके सामने नहीं जिन्होंने तुम्हे बड़ा बनाया।

जब चलना नहीं आता था तो लोग गिरने नहीं देते थे
जब से संभाला है खुद को लोग पैर-पैर पर गिराने की कोशिश करते हैं


जिन्हे हम जहर लगते हैं
वो कौनसा हमे शहद लगते हैं

रेस वो लोग लगाते है जिसे अपनी किस्मत आजमानी हो
हम तो वो खिलाडी है जो अपनी किस्मत के साथ खेलते है

खानदानी घमड़ है कोई Show Off नही
खुदा के अलावा किसी का खौफ नहीं.

ऊपर वाला भी हमारा आशिक है
तभी तो किसी और का होनें नहीं देता मुझे.

♨️♨️बिगड तो मैं उसी दिन🌞 गया था,
जिस दिन पैदा 😎होते ही नर्स ने kiss😘 करके कहा था.♨️♨️

😎♨️अपनी औकात में रहना ✔️सीख बेटा,
वर्ना जो हमारी 👁‍🗨आँखों में खटकते है,
वो श्मशान में भटकते है.♨️😎

🦁🔥शेर के पाँव में अगर ✔️काँटा चुभ जाए,
तो उसका ये मतलब 🌀नहीं की अब कुत्ते 🦮राज करेंगे.🔥🦁

🔥👁‍🗨देख पगली दिल में प्यार🌹 होना चाहिए,
धक-धक तो🏍 Royal Enfield भी करता है !👁‍🗨🔥

🔥😎🔥में कोई छोटी सी 📝कहानी नहीं था,
बस पन्ने 📝ही जल्दी पलट 😎दिए तुमने.🔥😎🔥

ऐसा कोई शहर नहीं,
जहा अपना कहर नहीं,
ऐसी कोई गली नहीं,
जहा अपनी चली नहीं।

ऐटिटूड नही है यार,
खुद में जीना सीख लिया है।

हम Attitude भी दिखाना जानते हैं,
और तेवर भी, मुसीबत आने
पर भाईगिरी भी दिखाना जानते हैं।

यह अकड़ इत्रों से नही मेरे मित्रों से आयी है..

BLOCK करना तो बच्चों का काम हैं, मैं तो सीधा दिल से निकाल देता हूँ….

आने वाले कल से नहीं डरता क्योंकि बिता हुआ कल देखा हैं मैंने…

मेरे भाई शेर को जगाना
और हमे सुलाना मित्र
किसी के बस की बात नही है
और हम वहाँ खड़े होते हैं
जहाँ पर मैटर बड़े होते हैं

बादशाह हो या मालिक सलामी हम नही करते
पैसे हो या कोई राजकुमारी गुलामी हम नही करते

Attitude उतना ही दिखाओ
जितना तुम्हारे सकल पे सूट करें

मेरे पास जुनून है तभी तो
तेरा गुरुर मेरे सामने चकनाचूर है

खफा होने से पहले
मेरी जिंदगी से दफा हो जाना

Dare to Be Different: Attitude Status & Shayari in Hindi

Attitude Status Shayari in Hindi 08

रूठे हुओ को मनाना
और गैरो को हसाना हमे पसंद नही

ज़रा सा वक़्त क्या बदला नज़र मिलाने लगे
जिनकी औक़ात नहीं थी वह भी सर उठाने लगे

हम बुरे है इसमें कोई शक नहीं
पर कोई बुराई करे
इतना किसी को हक़ नहीं

Attitude shayari In 2 line

मैंने कब कहा कीमत समझो तुम मेरी
हमें बिकना ही होता तो यूँ तन्हा ना होते

ज़िंदगी अपनी अंदाज़ में जीनी चाहिए
दूसरों के कहने पर तो
शेर भी सर्कस में नाचते हैं

इतना Attitude मत दिखा अपने दिमाग का
जितना तेरा दिमाग है, उतना तो मेरा खराब रहता है

आप होशियार है अच्छी बात है
पर हमें मुर्ख न समझे यह उससे भी अच्छी बात हैं

एक उसूल पर गुजारी है जिंदगी मैंनें
जिसको अपना माना उसे कभी परखा नही

Conclusion

As you explore our 200+ Attitude Status & Shayari in Hindi, remember that every line is crafted to empower you to express your boldness. Let these words be your companion on your journey of self-discovery and confidence. Share your favorite shayari with the world and inspire others to embrace their true selves!

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *