100+ Lord Krishna Quotes In Hindi | Radha Krishna

100+ Lord Krishna Quotes In Hindi | Radha Krishna

Are you looking for inspiring and heartfelt Lord Krishna quotes? Welcome to our blog, “100+ Lord Krishna Quotes In Hindi | Radha Krishna.” Here, we bring you a handpicked collection of the best quotes that capture the divine wisdom, love, and teachings of Lord Krishna. Whether you seek guidance from the Bhagavad Gita, quotes that celebrate the eternal bond of Radha and Krishna, or lines that resonate with devotion and positivity, our curated quotes will touch your soul and uplift your spirit. Dive in to explore these beautiful words and let the blessings of Krishna fill your heart with joy and peace.

Lord Krishna Quotes In Hindi

Radha Krishna 18

अगर तुम्हारे ख्वाब बड़े हैं
तो संघर्ष कैसे छोटा हो सकता है

  • इज्जत के बिना प्रेम का कोई अस्तित्व नहीं होता !
  • इंसान ने झूठ तब सीखा
    जब उसे सच की सज़ा मिली..!
  • दुख आपका सर्वश्रेष्ठ मित्र है,
    क्योंकि वह आपसे ईश्वर की खोज करवाता है।
  • समस्या का सामना करना ही
    समाधान का आरम्भ है ..!
  • बहुत कुछ छोड़ा है मेने ऊपर वाले भरोसे,
    उलझाया उसने है तो संवारेगा भी वहीं ..!!
  • लोग रंग बदलते है,
    मुरली वाला वक़्त बदलता है !
  • बुरा लग जाए ऐसा सत्य बोल्दो,
    लेकिन सत्य लगे ऐसा झूठ कभी मत बोलो..,

ऐसे व्यक्ति को संभाल कर रखिए,
जिसने आपको यह तीन भेंट दी हों,
साथ, समय और समर्पण !!

मनुष्य का संपूर्ण जीवन
उसके कर्मों से निर्मित होता है।
जैसा कर्म करता है,
वैसा वह बन जाता है.!
श्रीमद्भगवद्गीता

परमात्मा को वही लोग खोजने निकलते हैं,
जिनको परमात्मा खोजना शुरू कर देता है ॥

‘सब की नकल की जा सकती है
लेकिन चरित्र, व्यवहार, संस्कार और ज्ञान की
नकल नहीं हो सकती

|| श्री कृष्ण कहते हैं ||
सब्र करना सीख लो,
क्योंकि जब भी तुम्हारा वक्त आएगा
तो बिना मांगे सब मिल जाएगा…!!”

जब आपको समझ नहीं आ रहा हो
कि क्या हो रहा है,
तो निराश मत होइये।
ईश्वर कुछ महान करने वाले हैं।

मौन सबसे अच्छा उत्तर है
किसी ऐसे व्यक्ति के लिए
जो आपके शब्दों को महत्व नही देता..!!

समय समय पर होत है,
समय समय की बात….
“राम” जन्म का दिन बडा,
“कृष्ण” जन्म की रात..!!

समय कभी नही रुकता आज
यदि बुरा चल रहा है तो
कल अवश्य अच्छा आयेगा।

जो ठीक लगे वो ही देना प्रभु
हमारा क्या है
हम तो कुछ भी मांग लेते है

  • गीता में लिखा है
    जब भक्ति में मन लगने लगे
    तो समझ लेना
    आपने भगवान को नहीं,
    भगवान ने आपको चुना है !!
  • बुद्धि सबके पास है,
    चालाकी करनी है या ईमानदारी,
    ये संस्कारों पर निर्भर करता है
  • ॐ कृष्णाय वासुदेवाय हरये परमात्मने ।।
    प्रणतः क्लेशनाशाय गोविंदाय नमो नमः ।।
  • उपवास हमेशा अन्न का ही क्यों ?
    लोभ, लालच, चुगली, काम, क्रोध
    गंदे विचारों का भी होना चाहिए।
  • गीता में कहा गया है
    जो आपकी भावनाओं को जानकर भी
    आपको तकलीफ दे
    वो कभी अपना हो ही नहीं सकता..!
  • अभी जो समय चल रहा है
    ये भगवान का मानव को संदेश है
    Women की तुम लोग पृथ्वी पर मेहमान हो,
    मालिक नहीं

गीता में लिखा है..
जिसने साथ दिया उसका साथ दो..
जिसने तुम्हे त्याग दिया उसको तुम भी त्याग दो..!!

कोई भी रिश्ता अपनी मर्जी से नहीं जुड़ता क्योंकि
आपको कब कहां किससे मिलना है
ये सिर्फ ऊपर वाला तय करता है !

|| कृष्ण वचन ||
जीवन में कभी भी किसी से
अपनी तुलना मत कीजिये,
आप जैसे हैं सर्वश्रेष्ठ हैं।

श्री कृष्ण कहते हैं…
कुछ बातें समझने से नहीं
खुद पर बीतने से समझ में आती है

किसी का कष्ट देखकर अगर तुम्हें भी कष्ट होता हैं तो
समझ लेना तुम्हारी आत्मा में परमात्मा विराजमान हैं ।

मत कर गुरुर अपने आप पर
भगवान ने तेरे जैसे कितने बनाकर मिटा दिए..!

श्री कृष्ण के वचन अशांत तुम इसलिए हो
क्योंकि गैर जरूरी के पिछे पड़े हो ।

जो चीज़ गलत है वो गलत है,
चुप रहकर कायर बनने से अच्छा है
कि वहाँ बोलकर बुरे बन जाओ..!

बहुत कुछ छोड़ा है मेने ऊपर वाले भरोसे,
उलझाया उसने है तो संवारेगा भी वहीं ..!!

Lord Krishna Quotes In Hindi

Radha Krishna 19

हर कोई तुम्हें समझ सके…
क्या सखी हर कोई तुम्हारा कृष्ण थोड़ी है

  • हजारों चाहने वालों से…
    एक समझने वाला बेहतर है !
  • किसी के लिए आवश्यकता से अधिक उपलब्ध रहना
    उसके दृष्टि में स्वयं के महत्त्व को खो देने की प्रक्रिया है।
  • जहा अपनों के सामने सच्चाई साबित करनी पडे,
    वहां बुरे बन जाना ही ठीक है।
  • जितना ध्यान होगा और ध्यान में ठहराव होगा,
    उतनी ही जागृति होती चली जाएगी।
  • बहुत मजबूत हूं मैं ये बात सिर्फ दुनिया जानती है,
    बहुत कमजोर हूं मै ये बात सिर्फ कान्हा जानते हैं ।
  • चाल कोई कितना भी चल ले,
    पर बाज़ी हमेशा ईश्वर के ही हाथ में होती है।

जिस इंसान की सोच और नियत अच्छी होती है
भगवान उसकी मदद करने के लिए
किसी न किसी रूप में जरूर आते है..

संसार की हर लड़ाई जीत जाने वाला इसान भी हार जाता है,
जिसने अपनी इच्छाओं पर जीत हासिल ना की हो !!

मन के सारे राज हर किसी को बताना अनुचित है
क्यूंकि कब मित्र शत्रु बन जाये कह नही सकते।

जो मानव अपनी निंदा सुन लेता है,
वह सारे जगत पर विजय प्राप्त कर लेता है।

श्री कृष्णा समय से पहले और
भाग्य से ज्यादा किसी को कुछ नहीं मिलता..!!
इसलिए बेहिसाब हसरतें ना पालिए..
जो मिला है उसे संभालिए..!!

परिवर्तन ही प्रकृति का नियम है
इसलिए जो पीछे छूट गया
उसका शोक मनाने की जगह
जो आपके पास है
उसका आनंद उठाना सीखिए !!

कुछ खो कर लौटे या न लौटे
आपका कर्म अवश्य लौटता है
फिर चाहे वह अच्छा हो या बुरा !!

Lord Krishna Quotes In Hindi

Radha Krishna 20

जिन्हें ज्ञान है उन्हें घमंड कैसा,
जिन्हें घमंड है उन्हें ज्ञान कैसा !!

  • जो इंसान मन की तकलीफों को नहीं बता पाता,
    उसे ही गुस्सा सबसे ज्यादा आता है !
  • हमेशा याद रहे कि ईश्वर के सिवा आप के आंसू,
    दर्द और दुःख को कोई भी नहीं समझ सकता
  • दान देने से पहले अपने कमजोर भाई को सहारा दो,
    क्योंकि तुम्हारे दान की भगवान से ज्यादा, तुम्हारे भाई को जरूरत है ।
  • जानता हूं थक चुके हो,
    संभाल लूंगा यकीन रखो.!
  • जीवन में सब कुछ छोड़ देने के बाद
    ही सब कुछ मिलता है .
  • “जो परीक्षा ले रहा है बारम्बार,
    वो खुशी भी देगा अपरम्पार”
  • वो भगवान भी है और
    आपके घनिष्ठ मित्र भी।
  • किसी के साथ गलत करके
    अपनी बारी का इंतजार जरूर करना !
  • आपका शांत एवं स्थिर दिमाग़
    आपके MOTIVATION जीवन की हर जंग का ब्रह्मास्त्र है !
  • बुरे कर्म करके कहां छूपोगे.?
    आकाश, वायु, धरती, सब उसी का है.!

हम नींद मे सपने देखते है,
लेकिन ईश्वर हमे हर दिन नींद से जगाकर
उन सपनो को पुरा करने का एक मौका देते है।

हर हारे को हरिनाम का सहारा,
हर डूबे को हरिभक्ति का किनारा।

आप वापिस नहीं जा सकते,
ना ही शुरुआत को बदल सकते हो लेकिन आप जहां है,
वहीं से शुरू कर सकते है और अंत को बदल सकते है..। |•
श्रीकृष्णा ज्ञान •

भीड़ के पीछे चलने से
लाख गुना बेहतर है कि
समग्र सृष्टि के रचयिता के पीछे
चला जाए.!

मजबूत रहें, जीवन कठिन है,
लेकिन विश्वास रखें कि हर तूफान के बाद
हमेशा एक इंद्रधनुष होता है ..

वो सब देख रहा है,
आपकी प्रार्थना,
आपका संघर्ष,
आपकी तकलीफे,
आपका संयम और कर्म भी !!

जिस प्रकार औषधि किसी भी रोग को ठीक कर देती है,
उसी प्रकार श्री कृष्ण आप की स्तुति हर कष्ट का निवारण कर देती है।

जीवन में कभी निराश नही होना चाहिए
क्योंकि कमजोर आपका वक़्त होता है आप नही।

विश्वास कभी भी,
चमत्कारों की इच्छा नहीं रखता,
किन्तु कई बार विश्वास के कारण चमत्कार हो जातें हैं …!

प्रेम में पुष्प अर्पित करना सरल भाव है.
पर प्रेम में स्वयं पुष्प बन खुद को
समर्पित कर देना सच्चे भक्त का स्वभाव है

वह सब कुछ करो जो तुम्हें करना है,
लेकिन लालच से नहीं,
अहंकार से नहीं,
वासना से नहीं,
ईर्ष्या से नहीं बल्कि प्रेम, करुणा,
नम्रता और भक्ति के साथ।

Radha Krishna Quotes In Hindi

जिस इंसान के चारों तरफ नकारात्मक लोग रहते हैं,
उस इंसान का मंजिल से भटक जाना तय है।

बुरे ‘कर्म’ करने नहीं पड़ते हो जाते है,
और अच्‍छे ‘कर्म’ होते नहीं करने पड़ते हैं।

जीवन में कभी मौका मिले तो किसी के लिए सारथी बनना स्वार्थी नहीं।

असली ख़ुशी की कुंजी यहीं हैं कि अपने मन से इच्छाओं के बोझ को हल्का कर दो।

अपना दिल अपने काम पर लगाओ,
इसके इनाम या परिणाम पर नहीं।

राधा ने श्री कृष्ण से पूछा
प्यार का असली मतलब क्या होता है?
श्री कृष्णा ने हँस कर कहा,
जहाँ मतलब होता है,
वहाँ प्यार ही कहा होता है।

“जो अपने कर्मों पर विश्वास करता है,
वही सच्चा योगी है।”
“संतोष और स्नेह दोनों सबसे बड़े धन हैं।”

“मनुष्य अपने आप को तभी पहचान सकता है,
जब वह स्वयं को समझे।”
“सच्चा ज्ञान वही है जो आत्मा को जानने में मदद करे।”
“सपने देखो, उन्हें पूरा करो और सच्चाई से जीयो।”

आत्मा का अंतिम लक्ष्य परमात्मा से मिलन होता है।
सत्य कभी भी नष्ट नहीं हो सकता।
मौन सबसे अच्छा उत्तर है ऐसे व्यक्ति के लिए,
जो आपके शब्दों को महत्व नही देता।
नर्क जाने के तीन द्वार हैं: काम, क्रोध और लोभ।

जो अपने मन को नियंत्रित करता है,
वही जीवन में विजय प्राप्त करता है।”

मन पर नियंत्रण रखने से ही
जीवन की हर समस्या का
समाधान मिल सकता है।

“संसार के मोह में न फंसो,
आत्मज्ञान ही सच्चा ज्ञान है।”
इस भौतिक संसार के मोह से
ऊपर उठकर आत्मज्ञान प्राप्त करना ही
सच्ची उपलब्धि है।

Lord Krishna Quotes In Hindi

Radha Krishna 27

उस इंसान का मंजिल से भटक जाना तय है
जिसकी संगत में नकारात्मक लोग रहते हैं।”

  • “प्रेम सदैव माफी मांगना पसंद करता है
    और अहंकार सदैव माफी सुनना पसंद करता है।”
  • “सिर्फ दिखावे के लिए अच्छा मत बनो,
    मैं तुम्हें बाहर से नहीं बल्कि भीतर से जानता हूँ।”
  • “व्‍यक्ति जो चाहे बन सकता है,
    यदि विश्‍वास के साथ इच्छित वस्‍तु पर लगातार चिंतन करे।”
  • “शब्द उतने ही बाहर निकालने चाहिए,
    जिन्हें वापिस भी लेना पड़े तो खुद को तकलीफ न हो।”
  • “परायों को अपना बनाना उतना मुश्किल नहीं,
    जितना अपनों को अपना बनाए रखना होता है।”
  • “इंसान की सोच ही उसकी सबसे बड़ी पहचान है
    वरना दुनिया में एक नाम के अनेक इंसान है।”

राधा कहती है दुनियावालों से
तुम्हारे और मेरे प्यार में बस इतना अंतर है
प्यार में पड़कर तुमने अपना सबकुछ खो दिया
और मैंने खुद को खोकर सबकुछ पा लिया”


“सभी प्राणियों में मैं ही स्थित हूँ,
इसलिए सभी के प्रति समभाव रखो।”
सबमें ईश्वर का अंश है,
इसलिए सभी का आदर और प्रेम करना चाहिए।

“क्रोध से भ्रम उत्पन्न होता है,
और भ्रम से बुद्धि का नाश होता है।”
क्रोध बुद्धि का नाश कर देता है,
इसलिए क्रोध पर नियंत्रण रखना
अत्यंत आवश्यक है।

“हर सच्ची मोहब्बत
यदि मुकम्मल होती…
तो निःसंदेह राधे भी
श्री कृष्ण की होती”

“कृष्ण राधा के निश्चल प्रेम को
ये दुनिया क्या समझ पाएगी…
जो खुद को शरीरों में बांधती है
वह आत्मा को क्या समझ पाएगी”

“श्री कृष्ण कहते हैं,
मैं विधाता होकर भी विधि के
विधान को नहीं टाल सकता।
मेरा प्रेम राधा थी और चाहती मुझको मीरा थी
पर मैं रुक्मणी का हो गया”

Conclusion

We hope these “100+ Lord Krishna Quotes In Hindi | Radha Krishna” have inspired you and brought a sense of peace and devotion to your heart. Lord Krishna’s teachings are timeless, offering wisdom, love, and guidance for every aspect of life. If these quotes have touched your soul, feel free to share them with others and spread the divine blessings of Krishna. Remember, in every moment of life, His wisdom and love are always there to guide and uplift us. Keep coming back for more inspirational content, and may Krishna’s grace always be with you!

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *