Are you looking for the best Dosti Shayari to express your feelings to your friends? You’ve come to the right place! Our blog, “Best 100+ Dosti Shayari In Hindi for True Friends and Lasting Bonds,” is dedicated to bringing you the most heartfelt and unique shayari. Whether you want to celebrate a friendship that has stood the test of time or simply appreciate those who’ve been there through thick and thin, we have a collection that perfectly captures these emotions. Dive in and explore beautiful verses that will strengthen your bonds and make your friendships even more memorable
Dosti Shayari In Hindi
“Accept The Situation And Say”
चलो ये भी ठीक है…

एक अच्छी किताब 100 दोस्तो से बेहतर है,
लेकिन एक अच्छा दोस्त 1000 किताब से बेहतर है”
हर लड़का जिस्म नहीं माँगता
हर लड़की पैसे पर नहीं मरती
कुछ रिश्ते लोगों की सोच से
ज़्यादा पवित्र होते है…
कभी कभी Life में
ऐसी Situation भी आती है
कोई बात करे तो ठीक
ना करे तो भी ठीक
अपना वो है जो किसी और के लिए,
तुम्हें नज़रंदाज़ न करे.
लोग सिर्फ मिलते इत्तेफ़ाक से है
बिछड़ते सब अपनी मर्जी से ही है”

गीता में लिखा है ..
जिसने साथ दिया उसका साथ दो
जिसने तुम्हें त्याग दिया उसे तुम भी त्याग दो !
उतार चढ़ाव ही जिंन्दगी का खेल हैं
फिर चाहे नज़र से उतरे
या दिल से बात एक ही है
प्यार में जूनून है,
पर दोस्ती में सुकून है
तुमसे एक मुलाकत की ख्वाईश है,
यूँ तो मेरे फ़ोन में तेरी तस्वीर बहुत सी है !
दोस्ती भी ज़रूरी है जनाब,
रात को साथ चाय पीने महबूब नहीं आते !!
औरत चाहना,
और औरत को चाहना,
कह दोनों मै ज़रूरत और मोहब्बत का फर्क है !!
प्यार का तो पता नहीं पर एक दोस्त है
जो हर वक़्त साथ देता है”
Teri meri dosti itni khaas ho
ki duniya kahe
kaash aisa dost mere
pass ho..
Har tarika aazma chuka hu
tumhe manane ka,
kaha se seekh ke aaye ho yeh
andaaz ruth jaane ka..
Woh Dost,
Mere liye bahot Mayine rakhte hai,
jo sahi Waqt par Mere Saamne
Aaine rakhte hain…
Zindagi Me Kabhi Uss dost
ko mat khona jisne tab
tumhara sath diya ho jab
tumhare apne bhi tumhare
khilaaf the…
Kabhi kabhi lagta hai wo bas mil jaaye,
ek bar uske gale lag kar jee bhar ke ro lun..
Kisi ne mujhse Pucha
relationship me khushi milti hai
Maine bola Thode waqt tak…
usne bola dosti me, Maine Kaha
har waqt…
जब नए लोग मिल जाते हैं,
तब लोग बदल ही जाते हैं.!
खोना नहीं चाहते थे तुम्हें…
इसलिए रिश्ते को नाम दोस्ती दिया”
किसी को तो पसंद आएगी नादानियाँ मेरी…
अब सारा शहर समझदार तो नही…… “
काश मेरे पास भी कोई ऐसा होता,
जो जोर से गले लगा कर कहता,
Oye Pagal
उदास क्यों बैठे हो मैं हूँ ना
सुकून जिनकी बातों से मिलता है,
उनकी ही खामोशी मार डालती है..!
Dosti Shayari In Hindi
दोस्त ऐसा होना चाहिए जो लाख Busy
होने के बाद भी बोले तेरे लिए तो मैं हमेशा फ्री हू
Pyaar ka pata nahi par,
Ek dost hai
Jo har waqt sath deti hai…
Mang lu yahi दुआ fir yahi जहां mile,
Fir wahi गोद mile fir wahi मां mile
अब डर घाव से नहीं
लगाव से लगता है…!
तेरे सारे फैसले मंजूर है ऊपर वाले,
मगर मुझे आखिरी में वही शख्स चाहिए !
बदल दिया हमने नाराज़ होने का तरीका,
रूठने के बजाय अब हम मुस्कुरा देते है.!
Chum leeta hoon wo hath
Joo wafadari ka ho.
Gande kapdo me sharam ati hai to
Gandi soch rakhne me bhi
sharam ani chahiye
Mujhpe Nafratein Kabhi Asar Nahi Karti,
Main Mohabbat Mijaz Ladka Hoon
जो जितना साथ चला,
उसका उतना ध्यान्यवाद !
Bharosa uspe karo
jo tumhari 3 baatein samajh sake :-
“Gusse ke piche ka pyaar”
“Khamoshi ke piche ki wajah”
“Hasi ke piche ka dard”
Zindagi aise jiyo ke Khuda ko pasand aajao,
Warna logon ki pasand to roz badalti rehti hai.
Aap meri wo khushi ho,
Jo mein kabhi kisi ko na Du!
तारों से भरी चांदनी रात हो,
तुम साथ बैठे हो और सामने केदारनाथ हो !
Zindagi ne ek baat sikha di
Hum humesha kisi ke liye khaas nahi ho sakte,
Waqt ka khaas hona zaroori nahi,
Khaas ke liye waqt hona zaroori hai.
Kya milega dil me nafrat rakh kar aye dost
Thodi si zindagi hai hans kar guzar de.
तेरे साथ को तरसे, तेरी बात को तरसे
तेरे हो कर भी तेरी एक मुलाकात को तरसे
“तुम समझना सीख जाओ,
क्योंकि मुझे कहना नहीं आता…
प्यार का तो पता नहीं पर एक दोस्त है
जो हर वक़्त साथ देता है”
ना तुम दूर जाना ना हम दूर जायेंगे,
अपने-अपने हिस्से की दोस्ती निभाएंगे।
निकाल कर वक़्त इस ज़माने से,
चल मिलते है ना किसी बहाने से
” दोस्ती “
कब किससे हो जाए
अंदाज़ा नहीं होता ये वो घर है
जिसका कोई दरवाजा नहीं होता
“दोस्त दो-चार निकलते हैं कहीं लाखों में
जितने होते हैं सिवा उतने ही कम होते हैं..”
-लाला माधव राम जौहर
“दोस्ती आम है लेकिन ऐ दोस्त
दोस्त मिलता है बड़ी मुश्किल से..”– हफ़ीज़ होशियारपुरी
“दोस्ती ख़्वाब है और ख़्वाब की ता’बीर भी है
रिश्ता-ए-इश्क़ भी है याद की ज़ंजीर भी है..”
– अज्ञात
“मुझे दोस्त कहने वाले ज़रा दोस्ती निभा दे
ये मुतालबा है हक़ का कोई इल्तिजा नहीं है..
अगर समझनी है दोस्ती , तो करके देखो
अगर देखनी है दोस्ती , तो निभाकर देखो !!
Agar Samjhani Hai Dosti , to Karke Dekho,
Agar Dekhni Hai Dosti, to Nibhakar Dekho..!!
तुम जुआरी बड़े ही माहिर हो,
एक दिल का पत्ता फेक कर जिदंगी खरीद लेते हो……!!!
Tum Juaari Bade Hi Mahir Ho,
Ek Dil Ka Patta Fek Kar Zindagi Kharid Lete Ho…!!!”
तुम होती तो कैसा होता तुम होती तो वैसा होता
माँ कसम तुम न होती तो बहुत पैसा होता

तुझे दोस्त कहूँ या कुरकुरा
तू टेढ़ा है पर साले मेरा है
Dosti Shayari In Hindi
Tum Hoti to Kaisa Hota,
Tum Hoti to Waisa Hota
Maa Kasam Tum Na Hoti toBahut Paisa Hota.
Tujhe Dost Kahun Ya Kurkura
Tu Tedha Hai Par Saale Mera Hai.
हम तो बस इतना उसूल रखते है,
जब हम तुझे कुबूल करते हैतो तेरा सब कुछ कुबूल करते है!
दोस्ती का फ़र्ज़ यूँ ही निभाते रहेंगे,
वक्त बेवक्त आपको सताते रहेंगे,
दुआ करो के उम्र लम्बी हो हमारीवरना याद बन के आपको सताते रहेंगे!
आपकी हमारी दोस्ती सुरों का साज है,
आप जैसे दोस्त पर हमें नाज़ है,
ब चाहे कुछ भी हो जाये जिंदगी में,दोस्ती वैसे ही रहेगी जैसे आज है!
ना किसी लड़की की चाहत ना ही पढ़ाई का जज्बा था,
बस चार कमीने दोस्त थे और लास्ट बेंच पे कब्जा था!
तुम दोस्त बनके ऐसे आए ज़िन्दगी में,
कि हम ये जमाना ही भूल गये,
तुम्हें याद आए न आए हमारी कभी,
पर हम तो तुम्हें भुलना ही भूल गये!
कोई रूठे तो उसे मना लिया करो,
कोई टूटे तो उसे सम्भाल लिया करो,
कुछ दोस्त बहुत अज़ीज होते है,
दोस्ती में कभी मुलाकात भी कर लिया करो!
Dosti Shayari In Hindi
दिल की हर तमन्ना पूरी हो जाये ये ज़रूरी तो नही,
दिल की हर दुआ पूरी हो जाये ये ज़रूरी तो नही,
जब हमारा इतने प्यारे दोस्त का साथ हो,
तो अब हमारा दिल धड़के ये ज़रूरी तो नही!
उन फूलों से दोस्ती क्या करोगे, जो एक दिन मुरझा जायेंगे,
करना है दोस्ती तो हम जैसे काँटों से करो,
जो एक बार चुभे तो बार-बार याद आएंगे!
नाम छोटा है मगर दील बड़ा रखता हुँ,
पैसों से इतना अमीर नही,
मगर अपने यारो के गम खरीदने की औकात रखता हुँ।
शायद हमे ही ज़िन्दगी को जीना नही आता है,
शायद हमे ही दोस्ती को निभाना नही आता,
कुछ लोग हमसे न जाने क्यों खफा रहते हैं,
शायद इसलिये क्योंकि हमे किसी को सताना नही आता।
आज भी याद आती है वो स्कूल कॉलेज की दोस्ती,
प्यार का जुनून और प्यारे दोस्तों की दोस्ती,
आज भी याद आते है वो प्यारे लम्हे,
और याद आती है उन प्यारे दोस्तों की दोस्ती।
रिश्ता कोई भी बुरा नही होता,
लेकिन आप जैसा दोस्त किसी का नही होता,
हम बहुत खुश नसीब है जिसे आपकी दोस्ती मिली,
पर बहुत से ऐसे लोग है जिनका किसी से दोस्ताना नही होता।
दोस्ती का हर लम्हा ऐसा होता है,
जो कभी तनहा नहीं रहने देता!
दावे मोहब्बत के मुझे नहीं आते दोस्तों,
एक जान है जबदिल चाहे माँग लेना!
स्कूल के दोस्त कितने भी कमीने हो,
स्कूल बंद होने के बाद उनकी याद बहुत आती है!
मैं जानता हु अपने साथ बुरा कर रहा हु,
मेरे बस में होता तो मैं खुद को बचा लेता दोस्त…!
सबकी असलियत से वाकिफ है हम,
खामोश है अंधे नही…!
दर्द की बात मत करो जनाब,
जिसने भी दिया है बेमिसाल दिया है…!
एक शख्स ऐसा टकराया जिंदगी में,
जिसने जान भी लेली और जिंदा भी छोड़ दिया…!
बोहोत बुरे दिन चल रहे है,
आज अच्छा होगा कल अच्छा होगा,
यही सोच सोच कर समय काट रहे है…!
वक्त ने छीन ली चेहरे की चमक,
अब हम वैसे नही रहे जैसे पहले दिखते थे…!
दोस्तों के नाम का खत जेब में रख कर क्या चला…
करीब से गुजरने वाले पूछते है इत्र का नाम क्या है ….
एक जैसे दोस्त सारे नही होते
कुछ हमारे होकर भी हमारे नही होते
आपसे दोस्ती करने के बाद महशूस हुआ
कौन कहता है तारे जमीन पर नही होते….
जो कोई समझ न सके वो बात है हम,
जो ढल के नई सुबह लाये वो रात हैं हम,
छोड़ देते हैं लोग रिस्ते बनाकर यूँ ही,
जो कभी न छूटे ऐसा साथ हैं हम।
एक जैसे दोस्त सारे नही होते,
कुछ हमारे होकर भी हमारे नहीं होते,
आपसे दोस्ती करने के बाद महसूस हुआ,
कौन कहता है तारे जमीन पर नहीं होते।
हर नज़र को एक नज़र की तलाश है,
हर चेहरे में कुछ खास है,
आपसे दोस्ती हम यू ही नहीं कर बैठे,
क्या करें हमारी पसंद हे कुछ खास है ।
दोस्ती वो नहीं जो जान देती है,
दोस्ती वो नहीं जो मुस्कान देती है,
सच्ची दोस्ती तो वो है जो पानी मेंगिरा आंसू भी पहचान ले ती है।
हर दोस्ती दिल के करीब नही होती,
गमो से ज़िंदगी दूर नही होती,
ऐ मेरे दोस्त दोस्ती संजो के रखना,
हर किसी को दोस्ती नसीब नही होती।
Conclusion
Friendships are priceless, and expressing your feelings through shayari can make them even more special. Our collection of Dosti Shayari is designed to help you convey your deepest emotions and celebrate those cherished bonds. So, whether it’s a message of gratitude, joy, or nostalgia, you’ll find the perfect words here. Keep these beautiful shayaris close to your heart, and share them to spread the love and warmth of true friendship!